वाराणसी- वाराणसी क्राइम ब्रांच को उस समय कामयाबी मिली जब चौक थानांतर्गत कर्णघंटा इलाके में हुई कच्चे सोने की लूट का सोना लिए व्यक्ति को बेनियाबाग मैदान के पास स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त को रुपेश ने सोना बेचने के लिए दिया था जिसे बेचने वो वाराणसी आये था। फिलहाल पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं में जेल भेज दिया ।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी चौक राहुल शुक्ल ने बताया कि 7 जुलाई 2018 को कर्णघंटा, रेशम कटरा इलाके से गोपाल सेठ की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी से सनसनीखेज़ तरीके से 3 किलो 400 ग्राम कच्चे सोने की चोरी हुई थी । इसके बाद एसएसपी वाराणसी के निर्देशन में एसपी क्राइम ने क्राइम ब्रांच की टीम इस घटनाआ के पर्दाफ़ाश के लिए लगाई थी ।
अभियुक्तों की तलाश में लगी स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 4 अभियुक्तों को 9 जुलाई को 1 किलो चोरी का सोना और 2 लाख 43 हज़ार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था । इसके बाद मुख्य अभियुक्त रूपेश सेठ के भाई को जेएचवी माल के पास से 1 अगस्त को 80 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
चौक थाना प्रभारी ने बताया कि थाने की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम अन्य अभियुक्तों की तलाश में लगी हुई थी । इसी क्रम में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ बुलानाला क्षेत्र में वांछितों की धर पकड़ के लिए मौजूद थे
कि मुखबिर से सूचना मिली कि कर्णघंटा, रेशम कटरा में हुई सोने की लूट का कुछ ग्राम सोना लिए एक व्यक्ति गुरुवार दिन भर चौक मंडी में सोना बेचने की फिराक में लग रहा लेकिन नही बिका । आज वो बेनियाबाग के पास श्रीराम अखाडे के पास मौजूद है । इस सूचना पर हमने मौके पे दबिश देकर आकाश कुमार सोनी, निवासी पटना, बिहार को गिरफ्तार कर लिया ।
पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह टुकड़ा मेरे मित्र बृजेश सेठ और उसके भाई रूपेश सेठ ने दिया था और बेचने के लिए कहा था । बात आधे पैसे पर तय हुई थी । उसने बताया कि रूपेश यह योजना पहले से बना रहा था उसने पूर्व में भी मुझसे कहा था कि मैं चोरी करूँगा तो माल तुम्हे ही बेचना होगा । मै इस चोरी के माल में से कुछ पटना गांधी मैदान के पास विजय खत्री के यहां कुछ माल पटना के ही प्रशांत बंगाली के माध्यम से चचेरे भाई सुखंतो बंगाली निवासी शितिर मोड़ कलकत्ता को बेचा है ।
पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक पिस्टल .32 बोर और एक ज़िंदा कारतूस .32 बोर सहित 225 ग्राम कच्चा सोना बरामद हुआ है । फिलहाल इसे संबंधित धाराओं में जेल भेजते हुए रूपेश की तलाश की जा रही है ।
इस अभियुक्त को पकड़ने में क्राईम प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, चौक प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल, उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश कश्यप, एवं क्राईम ब्रान्च की पूरी टीम शामिल थीं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी