वाराणसी- चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी में पतंग की दुकानों पर पुलिस के छापा मारने के बाद अफरा तफरी मच गयी, जब चौक प्रभारी निरीक्षक ने प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे के लिए छापेमारी की। चौक थानाक्षेत्र में पड़ने वाले कुंदीगर टोला में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर छापेमारी कर चार दुकानों से लाखों का चाइनीज़ मांझा बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
वाराणसी में लगातार चाइनीज़ मांझे की चपेट में आकर लोग घायल हो रहे हैं। हाल ही में एक रोडवेज कर्मी की इसी चाइनीज मांझे से जान चली गयी थी। इसके बाद वाराणसी पुलिस के रोक लगाने के बावजूद भी बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में चौक थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने दालमंडी स्थित पतंग मंडी में छापेमारी कर लाखों का प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बन्ध में चौक थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय ने बताया कि कुंदीगर टोला में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दुकानों पर प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर छापेमारी कर चाइनीज़ मंझे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्त कमरुद्दीन निवासी पक्की बाजार थाना क्षेत्र आदमपुर, मोहम्मद सोहराब निवासी अंब्बियामंडी, वसीम निवासी कतुआपुर, थाना कोतवाली और मोहम्मद साकिब निवासी पीलीकोठी थाना आदमपुर को पकड़कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी