गोला,खीरी-बीती रात समय लगभग एक बजे नानक चौकी प्रभारी अपने कुछ हमराहियों के साथ गस्त करते हुए जैसे ही शिवम चौराहे पर पहुंचे तो देखा कि चूड़ी गली में कुछ दुकानों व मकानों से धुँआ उठ रहा था।पुलिस द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मकान में सो रहे लोगों को जगाया। बिजली विभाग को फोन कर आपूर्ति रुकवाई।अग्निशमन व एम्बुलेंस को सूचित किया व त्वरित गति से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुन्ना बेंत वाले,जावेद चूड़ी वाले व गुड्डू चूड़ी वाले के मकान में आग लगी थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है।आग बुझाने के दौरान संजय पुत्र बीरू को छत से गिर जाने के कारण गंभीर चोट लगी जिसे नानक चौकी प्रभारी द्वारा 108 एम्बुलेंस से सी एच सी गोला भेजा गया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट