बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पूर्व प्रस्तावित धरने प्रदर्शन के तहत पुलिस चौकी पर विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने किसानों की मांगे मानते हुए समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए समय मांगा। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ने कहा कि थाना क्षेत्र की एक छात्रा को भगाकर ले जाने वाले युवक पर मुकदमा व टिटौली गांव के छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके साथ ही किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष की जमीन कब्जा मुक्त कराई जाए। इन सभी समस्याओं को लेकर मंगलवार को चौकी पर धरना दिया। धरने पर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कुछ समय मांगा है जिस पर किसान मान गए हैं और निराकरण न होने की स्थिति में 10 दिसंबर से धरना देने को बाध्य होंगे। धरने में अरविंद सिंह सोमवंशी सहित कई किसान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव