बरेली। गुरुवार की दोपहर एक 28 वर्षीय युवक ने चौकी के सिपाही से तंग आकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि मृतक का गुरुवार की सुबह कॉलोनी के लड़कों से विवाद हो गया। जिसके बाद जब वह मढ़ीनाथ चौकी गया तो सिपाही ने उससे पचास हजार रुपए मांगे। नहीं देने पर मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी। इन सब से परेशान होकर युवक ने दोपहर करीब डेढ़ बजे फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक सुमित सक्सेना उर्फ भोलू सुभाषनगर के गणेश नगर कॉलोनी का रहने वाला था। सुमित के तीन बच्चे है। पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। सुमित के भाई अमित सक्सेना और अंकित ने बताया कि गुरुवार की दोपहर सुमित की कॉलोनी के दो युवकों से लड़ाई हो गई थी। जिसमें सुमित के मुंह और माथे में चोट भी लगी। विवाद के बाद जब सुमित मुकदमा कराने के लिए मढ़ीनाथ चौकी गया तो देखा कि जिनसे विवाद हुआ वह दोनों पहले से वहां पर मौजूद थे। चौकी पर तैनात एक सिपाही ने सुमित से 50 हजार रुपयों की डिमांड की। कहा कि अगर उसने 50 हजार रुपए नही दिए तो उसे मुकदमें में फंसा देगा। इसके बाद उसने यह बात घर पर भी बताई। परिजनों का आरोप है कि विवाद में दोनों आरोपियों ने सुमित का मोबाइल भी छीन लिया। इन सब से आहत होकर सुमित ने जान दे दी। मृतक की मौत के बाद परिजनों ने एसएसपी को तहरीर भी दी है। उधर बताया जा रहा है कि पुलिस के पास दोनों आरोपियों की तरफ से भी तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। परिजनों के मुताबिक चौकी पर तैनात सिपाही लंबे समय से पैसे की डिमांड कर रहा था। एक बार डरकर परिवार वालों ने उसे दो हजार रुपए दिए थे। अब हालात यह है कि सिपाही लगातार परिजनों को फोन कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि वह सिपाही लगातार उनसे तहरीर मे से नाम हटाने की बात कर रहा है।।
बरेली से कपिल यादव