कन्नौज- चौकी इंचार्ज की दबंगई से परेशान ग्रामीणों का एक मामला प्रकाश में आया है ।आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अपने रिश्तेदारों को अवैध कब्जा कराने के लिए महिलाओं तक से बदसलूकी कर दी। पीड़ित ने प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार वर्ग विशेष की मदद करने व जातिवाद को बढावा देने बाले तानाशाह चौकी ईचांर्ज की ग्रामीणों ने शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
आरोप है कि रिश्तेदारी की मदद कर बैनामाशुदा जमीन पर अवैध कब्जा करा दिया गया साथ ही विरोध करने पर घर मे घुसकर महिलाओं से अभद्रता भी की। ग्राम महोई नौली निवासी लालबहादुर वाथम ने अपने मकान से लगी हुई जमीन का बैनामा कराया। जिसमे लाल बहादुर का भूसा लकडी रखी है।जिस पर गाव का राजेश कुमार अवैध कब्जा करना चाहता है। 26 अगस्त को राजेश के रिश्तेदार चौकी ईंचार्ज सिकन्दरपुर बसंतराम ने दबंगई मे बैनामाशुदा जमीन पर अवैध कब्ज़ा करा दिया।विरोध करने पर महिलाओं से घर मे घुसकर गाली गलौज व अभद्रता की और सभी पर फर्जी मुकदमे लगाने की धमकी भी दी। पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है।
इससे पूर्व भी चौकी इंचार्ज की दबंगई के कई किस्से सामने आ चुके है।
चौकी इंचार्ज की दबंगई से ग्रामीण परेशान:रिशतेदारों को अवैध कब्जा कराने का लगा आरोप
