*मोदी जी आप अकेले चौकीदार नही हम राजगीर भी करेंगे साथ चौकीदारी….दिनेश श्रीवास्तव
वाराणसी -पीएम के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आराजी लाइन विकास खण्ड के चौखंडी गाँव निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग दिनेश श्रीवास्तव जो पेशे से राजगीर मिस्त्री का कार्य पीएम के संसदीय क्षेत्र में 25 वर्षो से करते है।ज्ञात जो कि श्री श्रीवास्तव जी “मैं भी चौकीदार अभियान” के तहत पंजीकरण कराकर एक साइन बोर्ड बनवाकर क्षेत्र में युवा वोटरों के बीच एक अलग पहचान बनाये हुए है और सभी को चौकीदार बनने की दे रहे सलाह मतदाताओ को मतदान के प्रति कर रहे जागरूक।उनका कहना रहा कि देश के प्रधानमंत्री व बनारस के सांसद मोदी जी आप अकेले चौकीदार नही हम सभी बनारस वासी आपके साथ चौकीदारी करने का शपथ लेते है और आपको पुनः पीएम बनाकर दिल्ली में बैठाएंगे और विकास की धरा बहाकर लोगो से अपने किये हुए वादों को पूरा कराकर दिखाएंगे।मैं सभी देश वासियों,क्षेत्र वासियो व ग्रामवासियो से यह निवेदन करता हूँ कि आप सभी लोग चौकीदार के साथ चौकीदार बनकर सबका साथ-सबका विकास के नारा को और बुलन्दी पर पहुंचाये जिससे पीएम मोदी जी दोबारा हम आपके बीच पुनः सेवा दे सके।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी