बरेली। जनपद की नवाबगंज तहसील परिसर मे अनुसूचित जाति के चौकीदार को पीटने का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष असीम अरुण ने बरेली एसएसपी को पत्र भेजकर मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिया है कि निश्चित अवधि मे जांच की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करे। जिला कमांडेंट होमगार्ड शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी होमगार्डों को ड्यूटी परेड से हटा दिया गया है। दोनों को बर्खास्तगी पूर्व कार्रवाई से संबंधित कारण बताओ नोटिस दिया गया है। 15 दिनों में संतोषजनक जवाब नही देने पर दोनों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को चौकीदार एसोसिएशन के साथ बरेली संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात की। भीम आर्मी, भारत एकता मिशन और आजाद समाज पाटी की ओर से भी अधिकारियों को ज्ञापन देकर धाराएं बढ़ाने, आरोपियों की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी किए जाने की मांग की गई। ऐसा नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।।
बरेली से कपिल यादव