बरेली। तहसीलदार के हमराह मे लगे होमगार्डों को दलित चौकीदार को रायफल की बटों से पीटना महंगा पड़ गया। चौकीदार को पीटने की वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चौकीदार की ओर से होमगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका शांति भंग में चालान कर दिया। नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला बहोरनगला निवासी वीरेंद्र थाने का चौकीदार है। मंगलवार को वह तहसील से अपनी भूमि की खतौनी लेने गया था। वहां तहसीलदार के हमराह होमगार्ड रामपाल व वीरपाल एसडीएम कार्यालय के सामने खड़े होकर आपस मे चुनावी चर्चाकर गाली गलौज करते हुए कह रहे थे कि फ्री का राशन लेने के बाद भी वोट नही दे रहे है। इस पर उन्होंने गाली गलौज करने का विरोध किया। इससे गुस्साए होमगार्डों ने उसकी लात-घूसों और रायफल की बटों से पिटाई कर उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। दबंग होमगार्डों ने उन्हें जमीन में गिरा गिरा कर खूब मारा था। वहां मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बना ली थी। इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चौकीदार की ओर से आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी होमगार्ड का शांतिभंग में चालान कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव