चौकीदार की पिटाई मामले मे पीड़ित के साथ डीएम-एसएसपी से मिले सपा नेता

बरेली। जनपद की नवाबगंज तहसील परिसर मे चौकीदार वीरेंद्र कुमार की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। लोकसभा चुनाव के बीच इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। शुक्रवार को पीड़ित वीरेंद्र के साथ बरेली लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रहे प्रवीन सिंह ऐरन, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समेत कई संगठनों के नेताओं ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने आए विपक्षी दलों के नेताओं ने बताया कि बीते दिनों तहसीलदार परिसर नवाबगंज में तहसीलदार नवाबगंज रजनीश सक्सेना की सुरक्षा मे तैनात होमगार्डों वीर बहादुर गंगवार और रामपाल गंगवार द्वारा संविधान विरोधी वोट न करने पर जातीय टिप्पणी करते हुए उन लोगों ने कहा कि तुम लोग राशन खाते हो और वोट किसी और देते हो और बहोर नगला के चौकीदार वीरेन्द्र धानुक को जमीन पर गिराकर रायफल की बटों से बुरी तरह पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। होमगार्डों ने वीरेन्द्र धानुक को पीटते हुए अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी लेकिन प्रशासन द्वारा उक्त होमगार्डों का बचाव करते हुए मात्र शांतिभंग मे चालान करके आसानी से जमानत दे दी गई। इससे प्रशासन का सत्ता के दवाब मे होना साफ जाहिर दिखता है। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि होमगार्ड वीर बहादुर गंगवार व रामपाल गंगवार के खिलाफ आपराधिक धाराओं में गिरफ्तारी कर जेल भेजे और विभागीय कार्रवाई करते हुए तुरन्त बर्खास्त किया जाए। ऐसा नही करने पर हम बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगें। इस मामले में विभिन्न संगठनों के लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे। पीड़ित ने कहा कि इन अधिकारियों के नाम एफआईआर मे बढ़ाए जाएं। साथ ही होमगार्डों पर धाराएं बढ़ाकर जेल भेजा जाए व बर्खास्त किया जाए। इस दौरान सपा बरेली लोकसभा उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन समेत कई नेताओं ने अपने विचार रखे और घटना की निंदा कर कार्रवाई की मांग की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *