चोलापुर/ वाराणसी- चोलापुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन में लगी जेसीबी को चोलापुर पुलिस ने खनन विभाग के साथ मौके पर पहुंचकर खनन में लिप्त जेसीबी मशीन कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। अवैध खनन में लिप्त सभी आरोपी मौके से फरार बताए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि खनन विभाग को चोलापुर के रौना खुर्द में अवैध खनन की सूचना मिली कि कुछ लोग अभी भी अवैध रुप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। खनन अधिकारी शशांक शर्मा चोलापुर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की योजना बनाई। खनन अधिकारी शशांक शर्मा एव उपनिरीक्षक धर्मराज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर एक जेसीबी मशीन मिला पुलिस को सभी भाग खड़े हुए खनन में लिप्त पाए गए जेसीबी के चालक मौके पर फरार हो गए। जेसीबी को खनन व परिवहन अधिनियम में सीज कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र के तरह तरह की चर्चाएं शुरु हो गयीं हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है की किसी के सह पर खनन की चर्चा कर रहे, वहीं कुछ लोग पुलिस की मिली भगत का आरोप लगाते हुए उंगली उठा रहे हैं। वही क्षेत्राधिकारी पिंडरा सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा सरकार खनन जैसे गंभीर मामले पर बराबर नजर रखे हुए है। किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच किया जा रहा कि कौन खनन करवा रहा हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी