वाराणसी- देव दीपावली के अवसर पर आज नियारडीह स्थित वनस्पति घाट दीपों से जगमगा उठा. माँ वनस्पति सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर से ही दीपक सजाने, बाती रखने और तेल डालने के कार्य में बच्चे और महिलाएं लगी हुयी थीं. शाम होते ही दीप प्रज्वलन प्रारम्भ हुआ गंगा गोमती का तट दीपों से जगमगाने लगा. दूर दराज से हजारों की सख्या पधारे भक्तों ने माँ वनस्पति मंदिर में दर्शन करके दीप दान किया. वही कार्यक्रम में मुख्यतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक/सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक/सांसद डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने वनस्पति मंदिर एवं घाट के विकास के दिए करोडो रुपये के विकास कार्य को भी देखा।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि का स्वागत करने वालो में कार्यक्रम संयोजक शिवाजी सिंह,अध्यक्ष रामदुलार यादव, डॉ गौरी शंकर दुबे, मनोज चौबे, ओमप्रकाश माली,अशोक सिंह,अखंड सिंह शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान श्री पाण्डेय जी ने मेघावी छात्रो को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे, प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह,भोलानाथ उपाध्यक्ष, श्री निकेतन मिश्रा, उपस्थित थे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी