शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां निर्माणाधीन कॉलोनी में एक अज्ञात युवक को चोर बताकर बिजली के खंबे से बांधकर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि उसे बिजली के करंट भी लगाया गया। मरने वाले के हाथ पर उदय बॉबी लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के खानपुर इलाके में नेशनल हाईवे के किनारे बन रही श्याम वाटिका कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि देर रात में कॉलोनी की सुरक्षा गार्ड्स ने एक युवक को चोर बताकर उसे खंबे से रस्सी से बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। आशंका जताई जा रही है कि उसे बिजली का करंट भी लगाया गया है। मौके पर रस्सी भी मिली है। घटना स्थल के पास बिजली के तार के टुकड़े मिले हैं। घटनास्थल के पास ही जला हुआ एक स्थान मिला है। मरने वाले युवक का नाम अभी नहीं पता चल पाया हैन उसके हाथ पर उदय बॉबी लिखा हुआ है। घटना के बाद से निर्माणाधीन कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मृतक कहां का रहने वाला है इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल फिलहाल हत्या के पीछे क्या वजह है इस बात का खुलासा मृतक की पहचान के बाद ही हो पाएगा।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा