बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस के आगे बैखोफ चोरों ने कस्बे मे तीन जगहों पर धावा बोल दिया। चोर एक घर से नगदी व सामान सहित लाखों का माल चुरा कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अंसारी मे बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने अलग अलग तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहला हमला नलकूप विभाग में ऑपरेटर नरेंद्र गंगवार के घर में बोला। जहां चोर पड़ोस की छत के सहारे घर की छत पर पहुंच कर जीने के दरवाजे को लकड़ी के सहारे से खोलकर दाखिल हो गए। चोरो ने सबसे पहले सो रहे मकान मालिक के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। दूसरे कमरे मे रखी सेफ खोलकर उसमे रखे पर्श मे रखी 20 हजार रुपये की नगदी सहित ढाई तोला की एक सोने की लर, ढ़ाई तोला की एक कण्ठी, एक बिछुआ चांदी, तीन जोड़ी पायल चांदी की चोरी कर ले गए। गुरुवार की सुबह चार बजे जब नरेंद्र गंगवार सोकर उठे तो बाहर से गेट बंद था। तब उन्हें चोरी होने का पता चला। उन्होंने पड़ोसी को फोन कर बुलाया और गेट खुलवाया। तब उन्होंने देखा तो घर मे रखा सारा माल साफ है। पीड़ित ने 112 नम्बर पर फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने थाना पुलिस को सूचना दी। चोरी की खबर सुनकर पड़ोसी भी आ गये। दूसरा हमला पड़ोस में रहने वाले खंजन लाल के घर बोला। चोरों ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे किराए पर रह रहे बच्चों का कमरा तलाशा लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। तीसरा हमला पड़ोस मे रहने बाले के घर हमला बोला लेकिन घर के छत का गेट खोलते ही घर के लोग जाग गए। जागने पर चोर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने चोरी की घटना की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव