बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र नवादा शेखान स्थित एक मेडिकल स्टोर से शनिवार की रात शटर तोड़कर चोरों ने नगदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह हुई। उसने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। थाना बारादरी क्षेत्र नवादा शेखान निवासी ओमप्रकाश मेडिकल स्टोर चलाते हैं। शनिवार को प्रतिदिन की तरह रात 10 बजे मेडिकल बन्द करके घर चले गए थे। शनिवार की रात चोरों ने किसी समय शटर काट कर भीतर घुसे चोर गल्ला तोड़कर करीब 35 हजार रुपया नगद व हजारों की कीमत की दवाएं उठा ले गए। रविवार कि सुबह करीब 4 बजे रोड से गुजर रहे मंदिर के पुजारी ने देखा तो मेडिकल मालिक को फोन सूचना दी। मेडिकल मालिक ने आकर देखा तो सन्न रह गए और बताया कि गल्ले से 35 हजार की नकदी और हजारों की कीमत का सामान गायब है। चोरी की सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की छानबीन शुरू कर दी।।
बरेली से कपिल यादव