आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में चोरों ने दो अलग अलग घरों को निशाना बनाया, जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में बीती रात चोरों ने दो अलग अलग घरों को अपना निशाना बनाकर नगदी समेत लाखों के सोने चांदी के गहने लेकर चम्पत हो गए, हुसैनाबाद निवासी गुफरान खान और असलम खान के घर मे छत के रास्ते घर मे घुसे चोरों ने आलमारी व बक्से को तोड़कर घर मे रखा 90 हजार नगदी के साथ लाखों के सोने चांदी के गहने चोरी कर लिये, उसके बाद गुफरान खान के भाई असलम खान के घर मे छत के रास्ते से घुसे चोरों ने बक्से को तोड़कर 25 हजार नगदी के साथ मोबाइल लेकर चम्मत हो गए, सुबह लगभग 5 बजे जब घर की महिलाएं जगी तो दरवाजा खुला देखकर हक्का बक्का रह गयीं, घर के अंदर टूटी हुई आलमारी देखकर घर मे हाहाकार मच गया, घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना। पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस चोरी में पांच से छः लाख का नुकसान बताया गया है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़