चोरों ने बंद मकान से लाखो के जेवर सहित नगदी पर किया हाथ साफ

शीशगढ़, बरेली। कस्बे के मोहल्ला जाटवान से चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नगदी बटोर ले गए। दसवां संस्कार में शामिल होने के बाद परिवार घर लौटा तो चोरी की जानकारी हुई। जानकारी के मुताबिक शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला जाटवान निवासी रघुवर दयाल पुत्र हरचन्दी का पूरा परिवार दसवां संस्कार में शामिल होने एक रिश्तेदारी में गया हुआ था। शुक्रवार की सुबह परिवार जब घर लौटा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। रघुवर दयाल ने बताया कि चोर बंद मकान में जीने के रास्ते घुस गए और घर के कमरों के ताले तोड़कर चारो पुत्रवधूओं का लाखो के जेवर नगदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चारों बेटों की शादी हो चुकी है और चारों के कमरे अलग-अलग हैं। मकान के मालिक ने थाने में जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में बताया है कि बड़े पुत्र के कमरे से चोरों ने पुत्रबधु का एक जोड़ सोने के कुण्डल, चांदी की गुलशन पट्टी, विछुआ चांदी, एक चांदी का लॉकेट सहित 25 हजार की नगदी, दूसरे बेटे के कमरे से पुत्रवधु का एक सोने का हार, एक जोड़ सोने के कुण्डल, चांदी की गुलशन पट्टी, विछुआ कमर का, तीसरे बेटे के कमरे से पुत्रवधु का एक सोने का हार, एक जोड़ सोने के कुण्डल, चांदी की गुलशन पट्टी, कमर के विछुआ और चौथे बेटे की पत्नी का एक सोने का हार, एक जोड़ सोने के कुण्डल, चांदी की गुलशन पट्टी, कमर के विछुआ सहित गृह स्वामी के 15 हजार रुपये सहित लगभग ढाई लाख के जेवर व 40 हजार रुपये की नगदी चोरी हुई है।

चोरी की घटना की तहरीर दोपहर बाद मिली है बताया जाता है कि मकान में ताले डालकर यह लोग दिल्ली में रह रहे है। घटना की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
– राजकुमार तिवारी थाना प्रभारी शीशगढ़

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *