बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे चोरों ने ठेकेदार के घर समेत दो घरों मे नकब लगाकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जब शनिवार की सुबह परिवार की आंख खुली तो सभी के होश उड़ गए। नगदी समेत चोर दोनों घरों से लाखों के सोने, चादी के आभूषण ले उड़े। पीड़ित परिवार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव केसोपुर मे खेती का काम करने के साथ-साथ ठेकेदारी करने वाले इस्माइल खां पुत्र रईस खां और तस्लीम पुत्र बाबू खां का मकान है। शुक्रवार की रात गर्मी ज्यादा होने के कारण दोनों ही परिवारों के सदस्य अपने घर के आंगन में सो रहे थे। इस दौरान देर रात चोरों ने दोनों ही घरों के पीछे दीवार काटकर नकब लगाकर घर मे प्रवेश करने के बाद इस्माइल खां के घर से चोरों ने दस लाख रुपये की नगदी समेत लाखों रुपये के सोने, चांदी के आभूषण से हाथ साफ कर लिया। वही तस्लीम के घर से भी चोरों ने लाखों रूपये के जेवरात से हाथ साफ कर लिया। शनिवार की सुबह जब परिवार के सदस्य सोकर उठे तो उनके होश उड़ गए। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दोनों ही लोगों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव