वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार स्थित हर्ष इन्वर्टर व वीडियो ग्राफी सेंटर की दूकान से हौशला बुलन्द चोरो ने गत 22 फरवरी 2018 को दिन दहाड़े दुकान में रखे नकद सहित लाखो मूल्य के कीमती सामानों को लेकर चम्पत हो गए थे।जिसकी प्राथमिकी पीड़ित के द्वारा जंसा थाने में दर्ज करायी गयी थी लेकिन जंसा पुलिस के उपेक्षा के कारण आज तक उक्त प्रकरण की खुलासा नही हो सकी।जिससे पीड़ित में काफी आक्रोश ब्याप्त है।इस तरह के रवैये से जंसा पुलिस सवालो के घेरे में उठ रही सवालिया निशान।बताया जाता है की गत 22 फरवरी 2018 को हर्ष इन्वर्टर व वीडियो ग्राफी सेंटर के संचालक नीरज सिंह अपने दुकान पर मौजूद थे की उसी समय उनके रिस्तेदार मुकुंद सिंह निवासी पवनी थाना केराकत जनपद जौनपुर वहाँ आये जो शादी में बेड,आलमारी व वीडियो ग्राफी का पैसा बैग में लिए हुए थे सबको देने के लिए।उसी बीच उनको एक मोबाईल किस्त पर लेनी थी जिसकी जिक्र उन्होंने नीरज से की तो तत्काल नीरज ने उनसे कहा की चलिए अभी हम आपको हरहुआ अपने मित्र के दूकान से मोबाईल दिलवा देता हूँ पर सभी लोग चार पहिया वाहन से दूकान का शटर गिराकर दोपहर 1 बजे चले गए।हरहुआ पहुँचने पर नीरज के मोबाईल पर स्थानीय किसी ब्यक्ति के द्वारा सुचना दी गयी की आपकी दूकान खुली है और सामान इधर उधर पड़ा है पर नीरज आनन फानन में भागते हुए अपने दुकान पर पहुँचे तो दुकान में रखे पैसो से भरा बैग,एक लैपटॉप व वीडियो ग्राफी कैमरा गायब था।आस पास खोजबीन करने के बाद पीड़ित द्वारा यूपी हंड्रेड को घटना की सुचना दी गयी।सुचना पर पहुँची जंसा पुलिस ने जाँच पड़ताल की और दुकानदार के निशान देही पर पूर्व में दूकान पर कार्य कर रहे सोनू चौरसिया निवासी हाथी बाजार को जंसा पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में ली थी परन्तु क्या कारण रही की सोनू को बीच रास्ते से ही घर लौटा दिया गया।फिर पुनः दोबारा सोनू को हिरासत में लेकर जंसा थाने लाया गया जिन्हें एक रात के बाद भी पुनः घर जाने को छोड़ दिया गया।पीड़ित मुकुंद सिंह के लिखित तहरीर पर जंसा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी थी।परन्तु जंसा पुलिस सवालो के कटघरे में इस बाबत घिर गयी है की चोरी हुए पाँच माह बीत गया लेकिन अभी तक चोरी की खुलासा नही हो सकी,पीड़ित का आरोप रहा की जंसा पुलिस पाँच माह के भीतर एक भी बार हमारे द्वारा दी जा रही सीसीटीवी फुटेज व फोटो नही देखने को तैयार रही और तो और हमको ही चोर बताने में जंसा पुलिस उलझी रही।पीड़ित के अनुसार बैग में 1.40 लाख नकद,लैपटाप व वीडियो ग्राफी कैमरा जिसकी बाजार मूल्य लगभग साढ़े तीन लाख के सामान पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया।वही इस प्रकरण में अब नवागत थानाध्यक्ष जंसा मनोज कुमार से यह पीड़ित को उम्मीद जगी है की अब चोरी की खुलासा हो जायेगी अब देखना है की क्या इस नए थानाध्यक्ष के उपस्थिति में इस प्रकरण की वर्क आउट हो पाती है की नही की केवल यह भी एक सपना ही बनकर रह जायेगा।वही इस बाबत जंसा एसओ मनोज कुमार का कहना रहा की पूर्व में रहे थानाध्यक्ष के द्वारा प्रेषित प्रकरण की जॉच मै कर लिया हूँ प्रकरण में कुछ ठोस तत्व हाथ नही लगने से खुलासा नही हो सकी पुनः मै दोबारा प्रकरण की जाँच नए सिरे से करवाकर जल्द से जल्द खुलासा करा दी जायेगी।पीड़ित द्वारा दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज से फोटो निकलवाने के लिए बोल दिया हूँ जिससे खुलासा करने में मदद मिल सके।
-जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट