कैंट, बरेली। निर्माणाधीन मकान से दो पानी की मोटर, छोटा हैंडपंप और सरिया चोरी करने वाले दो चोरों को घर मालिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उनका एक साथी ऑटो लेकर भाग गया। पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, इसके साथ ही तीसरे चोर की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के अभयपुर कैंप निवासी हयात मसीह ने सोमवार को कैंट थाने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया अभयपुर कैंप में उनके निर्माणाधीन मकान से रविवार की रात चोरों ने दो पानी की मोटर, हैंडपंप, लोहे के पाइप, सरिया के टुकड़े, बिजली का तार समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया गया था। इसके बाद उन्होंने गांव के पप्पू और प्रेमजी के मकान के पास आकाश निवासी लालफाटक कांधरपुर थाना कैंट, शिवकुमार निवासी चनेहटी थाना कैंट और उनके पास एक ऑटो चालक भूरा उर्फ पृथ्वीराज निवासी चनेहटी को सामान से भरी दो बोरियों को ऑटो में रखते देखा, पूछने पर आरोपी घबरा गए, और ऑटो चालक भूरा ऑटो लेकर भाग गया। जब बोरियों को खोलकर देखा गया, तो उसमें उनके मकान से चोरी गया सामान बरामद हुआ। गांव वालों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया, तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी, और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव