वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी जनपद में चलाए जा रहे हैं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान क्षेत्राधिकारी सदर अंकिता सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रोहनिया थाना श्री प्रकाश गुप्ता को चेकिंग के दौरान उस समय सफलता मिली जब अखरी चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह मुखबिर की सूचना पर जो कि कुछ व्यक्ति रात में चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते हैं जिसका नाम सुरेश पटेल उर्फ पिल्लू जो कि बच्छाव अपने साथियों के साथ चोरी का मोबाइल व बैटरी लेकर बेचने की फिराक में जो कि पेट्रोल पंप के आगे बच्छाव पश्चिमी पूरा मोड़ पर खड़े अगर किसी का इंतजार कर रहे हैं
मुखबिर इशारा परअखरी चौकी थाना प्रभारी संजय सिंह मयफोर्स के साथ तीनो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया
**********************
पूछताछ के दौरान तीनो अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग थाना क्षेत्र में और भी चोरिया किया हूं
पूछताछ में तीनो अभियुक्तो ने अपना नाम व पता 1-सुरेश पटेल उर्फ पिल्लू स्व रामदेव पटेल निवासी बच्छाव पश्चिमी पूरा 2-भंटू उर्फ आशीष हरिजन पुत्र शिवधन बच्छाव निवासी 3-करन कुमार राजभर पुत्र विजय कुमार देवरा नईबस्ती निवासी
बताया हैं।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी