वाराणसी। जीआरपी के मऊ चौकी इंचार्ज और जीआरपी सिटी स्टेशन वाराणसी के चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार मौर्य सहित पुलिस बल के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन कादीपुर से दो व्यक्तियों को चोरी के एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत 20 हजार बताई जा रही है। चोरों की पहचान अजय कुमार यादव व मोनू गिरी निवासी गरथैलि थाना चौबेपुर के रूप में हुई है ।पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह वाराणसी से लेकर छपरा तक आने व जाने वाली ट्रेनों में चोरी का काम करते हैं ।उनको गिरफ्तार कर उन पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।