भदोही। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल जनपद भदोही द्वारा पुरस्कार घोषित,वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारी व क्राइम ब्रान्च टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस,साइबर सेल जनपद भदोही के नेतृत्व में 13 की सायं मुखबिर के माध्यम से पांच हजार का इनामियां नेबू लाल ऊर्फ नागेन्द्र बहादुर पुत्र बृजलाल निवासी मदनपुर थाना गोपीगंज को ग्राम गांधी नहर पुलिया के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रान्च व थाना गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर चोर है जो थाना गोपीगंज अन्तर्गत कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त नेबू लाल ने पूछने पर बताया कि मै व मेरे गांव का ही मेरा साथी ननकू बिन्द पुत्र मटुकधारी मिलकर चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिये है। चोरी करने के पहले सम्बन्धित स्थानोकी हम लोग रेकी करते हैं। गोपीगंज व उसके आस-पास कई जगहो पर हमने चोरी की घटना को अंजाम दिये है। चोरी से मिले पैसोसे ही हम लोग अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी