वाराणसी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व क्षेत्रधिकारी चेतगंज के द्वारा वांछित इनामिया और तस्करों एवं सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के क्रम में गठित टीम द्वारा अभियुक्त गणों की सहायता से दिनांक 30 मई 2018 समय 10:10 90 छोरी का पुराना इस्तेमाल CPU व 9 प्रिंटर चोरी के साथ दो अभियुक्तों को जय सिंह चौराहा अंग्रेजी शराब की दुकान के पास थाना चेतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि यह अभियुक्त 26 मई 2018 को बीमा कार्यालय बंदी के दिन बीमा कार्यालय के स्टोर रूम से CPU वह 9 प्रिंटर मशीन चोरी किए थे जिसे मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम आशीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय प्रकाश श्रीवास्तव तेलियाबाग चौरा माता मंदिर थाना चेतगंज निवासी
2-आनंद चौहान पुत्र स्वर्गीय काशी चौहान निवासी सोनिया थाना सिगरा हैं।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी