गाजीपुर-नोनहरा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा के लिए शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रौजा स्थित मुसहर बस्ती में जमकर तांडव किया। पुलिस ने महिलाओं व लड़कियों के साथ मारपीट कर झोपड़ी के अंदर रखे बक्शे को तोड़कर उसमे रखे गहने व नकदी सहित दस लोगों को उठा ले आये। बताते चले कि 22 तारीख की रात नोनहरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में ओमप्रकाश पांडेय, विद्याशंकर पांडेय, रमाशंकर पांडेव व रामप्रकश पांडेय के घर में चोरी हुई थी। जिसमे चोरों ने लगभग 18 लाख रुपये के गहने व ढाई लाख रुपया नकदी उड़ा ले गये थें। नोनहरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रात के समय दो जगहों पर छापामारी के दौरान तांडव किया। जिसमे पुलिस ने मारपीट कर नकदी व आभूषण सहित दस लोगों को उठा ले गये हैं। जिसमे श्याम बिहारी, द्वारिका, संजय, गुड्डू, पप्पू, नंदलाल, जोगी, बादशाह, रामाशीष हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से पूछने पर बताया कि नोनहरा क्षेत्र के खालिसपुर गांव में जो चोरी हुई थी उसी मामले में पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे