चोरी के आरोप से सदमे में आये किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

फूलपुर/ वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी बाजार निवासी किशोर पिता के डांट व चोरी के आरोप के सदमे से आहत होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। एकलौते पुत्र के मौत से पूरा परिवार सदमे में दिखा। घटना शनिवार की भोर की है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताते है कि मंगारी बाजार निवासी संतोष राजभर का पुत्र मनीष 15 वर्ष के ऊपर पट्टीदारों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को शाम को बाजार में ही एक जगह उसे पूछताछ करने लगे। उस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ देख गश्ती पुलिस भी मौके पर रुक गई और पूछताछ के बीच पुलिस ने लड़के से मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह गिरा हुआ मोबाइल पाया था, और बैग में रखा है। उसने बैग में रखे मोबाइल को दे दिया। उसके बाद सब लोग हट बढ़ गए।शाम को जब घर पहुचा तो उसके पिता ने उसे चोरी के बाबत डांट फटकार दिया था। जिससे क्षुब्ध होकर वह शनिवार को भोर में घर से निकला और बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन से किसी युवक के कटने की सूचना पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिना पहचान कराए सुबह 5 बजे ही पीएम भेज दिया। सुबह जब जीआरपी के लोग आसपास के लोगो को फ़ोटो दिखाए तो उसकी पहचान मनीष उर्फ कोचे पुत्र संतोष राजभर के रूप में हुई। मनीष मंगारी स्थित कृष्ण देव इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। एकलौते पुत्र के मौत से पूरा परिवार सदमे दिखा। पिता संतोष के आँखों से आँसू की धारा रुक नही पा रही थी। वही बेहद गरीब परिवार के होने के कारण लोगों के हाथ मदद को बढ़े और आर्थिक मदद की। जिससे उसका अंतिम संस्कार हो पाया। वही पुलिस के ऊपर भी प्रताड़ित करने व उठाने का आरोप लगा। लेकिन पुलिस ने इनकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *