बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली कि भिटौरा स्टेशन के पास दो अपराधी चोरी करने की योजना बना रहे हैं। गुरुवार रात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम गांव लोहारनगला निवासी इस्लाम और अबरार बताया। दोनों के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी, बिथरी चैनपुर, इज्जतनगर, भोजीपुरा थाने में चोरी के कई मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव