चोरी की मोटर साईकिल और तमंचा के साथ दो गिरफ्तार

वाराणसी/रोहनिया- लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रोहनिया पुलिस ने अमरा चौराहे के पास से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इन लुटेरों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू और चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
वही रोहनिया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लुटेरे अरविन्द सिंह चौहान उर्फ मोनू चौहान पाण्डेयपुर पागल खाना रोड थाना कैण्ट एवं रजत सेठ बड़ी पियरी थाना चौक का रहने वाले है।इस गिरफ्तारी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक पी0आर0 त्रिपाठी ने बताया कि हमारी पुलिस टीम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में लाठिया तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो लुटेरे चोरी की मोटर साइकिल से कही लूट करने के लिए हाइवे पर आने वाले है जो महमूरगंज की तरफ से आ रहे है।
इस सूचना पर हमारी पुलिस टीम अमरा चौराहे पर पंहुचकर चेकिंग करने लगी। थोड़ी ही देर में एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार आते हुए दिखायी दिये जिसके बाद पुलिस ने मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो के नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल का चालक हाथ में अबैध तमंचा लेकर लहराते हुए हटने का इशारा किया। लेकिन पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ रोहनिया पुलिस सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करके आगे की क़ानूनी कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में परशुराम त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी अखरी, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ओझा, हेड कॉ0 मुनीन्द्र पाण्डेय, हेड कॉ0 रामानन्द यादव, कॉ0 सनोज सिंह, कॉ0 विवेक कुमार सिंह शामिल रहे।

रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *