आजमगढ़- पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के दिशा निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ में चेकिंग अभियान के अंतर्गत बरदह थानाध्यक्ष को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति दो चोरी की मोटरसाइकिल लेकर भीरा से ठेकमा की तरफ कहीं बेचने की फिराक में जा रहे हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने ठेकमा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पाठक को फोन करके बताया और मौके पर दोनों लोग फोर्स के साथ क्षेत्र के सराय मोहन बादिल बाबा के पास पहुंचे और चेकिंग चालू कर दिया। जिसमें भीरा की तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिल से दो लोगों को पुलिस ने रोकवाया और जब गाड़ी का कागजात मांगा तो दोनों के पास कुछ भी नहीं था। इसके बाद दोनों को मोटरसाइकिल के साथ थाने पर लाया गया। फिर कड़ाई से पूछताछ में पता चला की और दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है इसके अलावा अन्य और गाड़ियां है जो अलग.अलग जगह छुपा कर तकही गयी हैं। जिसमें बताए हुए स्थान पर पुलिस पहुंची और तीन और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लायी । मीडिया को इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया मुखबिर के सूचना के आधार पर ठेकमा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाठक को फोन कर बताया व अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के सरायमोहन बादिल बाबा के पास पंहुच चेकिंग अभीयान चालू किया तभी भीरा की तरफ से विशाल यादव पुत्र अमर बहादुर उर्फ निकाउ गांव सिसेंडी थाना बरदह,राजन यादव पुत्र विजय बहादुर यादव ग्राम भीरा दो अलग.अलग मोटरसाइकिल से ठेकमा बाजार की तरफ आ रहे थे और जब हम ने रोका तो इनके पास से गाड़ी का कागज नहीं मिला दूसरा जांच करने पर पता चला की गाड़ी का नंबर कुछ और ही था। चेचिस नंबर से पता किया गया तो दोनों का नाम व पता अलग निकला। दोनों बाइक पर नंबर प्लेट दूसरा लगा कर चल रहे थे। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो इन लोगों ने तीन और मोटरसाइकिल के बारे में बताया जो बताए हुए ठिकाने से तीन मोटरसाइकिल और बरामद कर ली गई ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़