नवाबगंज, बरेली। जिले के नबाबगंज मे चोरी की भैंस बेचने जा रहे एक पशु चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया जबकि उसके तीन साथी मौके से भागने मे कामयाब रहे। पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। शुक्रवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस उसके साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है। आपको बता दे कि आठ अगस्त की रात चोरों ने ग्राम चुनुआ निवासी रोशनलाल उर्फ पप्पू की पशुशाला में नकब लगा कर वहां बंधी दो भैंसे चुरा कर ले गए थे। रोशनलाल की ओर से घटना की थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की एक भैंस को चोर बेंचने के लिए ग्रेम डैम नहर मार्ग से लेकर जा रहे हैं। जिस पर एसआई सोनू कुमार ने हेड कांस्टेबल सुग्रीव सिंह, कास्टेबल अक्षय कुमार व विनीत कुमार के साथ वहां दबिश दी तो चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर एक चोर को पकड़ लिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। जिससे पूछताछ करने पर उसने पुलिस को अपना नाम नन्हे उर्फ नबी हसन पुत्र अब्दुल समद निवासी रूपपुर पैगा थाना भोजीपुरा बताया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पूछताछ में उसने पुलिस को मौके से फरार हुए अपने साथियों के नाम शराफत अली पुत्र अनवर अली, आशिफ हैदर उर्फ राजा पुत्र गुलाम हुसैन निवासी मोहल्ला पछाया कस्बा सेंथल व इब्ने निवासी घाटमपुर थाना भोजीपुरा बताए। जिनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव