वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गाँव से गत 25 जून को बारात से चोरी गयी बाइक को जंसा पुलिस ने बरामद कर,दो युवको को जेल भेज दिया।बताया जाता है की हरसोस गाँव में गत 25 जून को हरहुआ के करोमा गाँव से बारात आयी हुई थी।बारात में आये हुए लक्ष्मण यादव ने अपनी पैशन प्लस यूपी 65 एए 6198 खड़ी कर भोजन करने चले गए।भोजन कर वापस घर जाने के लिए आये तो देखे की जहाँ पर अपनी बाइक खड़ा किये थे वहाँ से बाइक नदारद है।काफी खोजबीन करने के बाद भी जब कोई सुराग हाथ नही लगी तो जंसा पुलिस को घटना की सुचना लक्ष्मण ने दी।जिस पर जंसा पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की इसके बाद लक्ष्मण के तहरीर पर जंसा पुलिस ने मुकदमा लिख जॉच में जुटी थी।जिस पर बुधवार देर रात मुखबीर खास के द्वारा सुचना मिली की जो बाइक हरसोस गाँव से चोरी हुई थी उसे लेकर चोर वाराणसी के तरफ जा रहे है।मुखबीर खास की सुचना पर विश्वास करते हुए तत्काल थानाध्यक्ष जंसा मनोज कुमार ने मय पुलिस बल के साथ जंसा चौराहा पर सघन चेकिंग अभियान शुरू की।तभी बड़ौरा बाजार के तरफ से आते पैशन सवार दो युवक को जंसा पुलिस ने रुकने के लिए हाथ दी तो वह तेज रप्तार भागने लगा जंसा पुलिस ने दोनों युवको को दौड़ाकर जंसा स्थित ट्रांसफार्मर के पास धर दबोचा और बाइक को कब्जे में लेते हुए जंसा थाने ले आयी।पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमश राहुल पटेल उर्फ गोलू पुत्र सुरेश 19,अरमान पुत्र नजीब उल्लाह 20 निवासी परमन्दापुर व जंसा नई बस्ती बताया।कड़ाई से जब पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया की हम दोनों ने पहले कोरौता बाजार में आये बारात में गए थे जहाँ कोई बाइक नही मिली फिर हम लोगो ने जंसा के हरसोस में आये बारात में गए जहाँ एक पैशन प्लस बाइक का लॉक कैची तोड़कर ले भागे।गिरप्तारी करने वाली टीम में सुरेन्द्र यादव, राजनाथ, रमेश, जनार्दन,मनीष मिश्रा रहे।वही इस बाबत जंसा एसओ मनोज कुमार का कहना है की दोनों अभियुक्तों को गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया।
जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट