आजमगढ़- बरदह थाना क्षेत्र के उदियाँवा गांव में 20 नवंबर की रात कमलेश तिवारी पुत्र रामजीयावन तिवारी के बरामदे से 12 बोर एक नाली बंदूक,आभूषण,दो लाख नगद चोरी हो गया था। जिसके संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें एसओ राजकुमार सिंह जांच में जुटे थे और शुक्रवार की देर शाम को वंछितों की तलाश में निकले थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की क्षेत्र के जिवली मोड की तरफ एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग जा रहे हैं। जिनके पास उदियाँवा गांव में चोरी हुई बंदूक है। इस पर तत्काल एसओ राजकुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और चेकिंग शुरू कर दिया कि तभी गौराबादशाहपुर की तरफ से जिवली मोड़ की तरफ एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आ रहे थे जिनको रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगे कुछ दूरी पर जाकर घेराबंदी किया गया इस दौरान दो तो फरार हो गए लेकिन एक पकड़ा गया। जिसके पास से एक एकनाली बारह बोर की लाइसेंसी बंदूक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पता चला उदियाँवा गांव के ही अंकित राय पुत्र रामजियावन राय, आकाश राय पुत्र जयप्रकाश उर्फ पप्पू राय घटना में शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्त रहमत अली उर्फ बाबर पुत्र आलमगीर गांव चिरसनंड थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर है। एसओ ने बताया की जल्द बाकी सामानों की भी बरामदगी कर ली जाएगी जिसमें दो लोग फरार भी हैं। फरार आरोपियों के यहां दबिश दी जा रही है जल्द बाकी सामान के साथ पकड़े जाएंगे और जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़