देवरनियां, बरेली। बाइक मिस्त्री बाइकों की सर्विस करने की आड़ मे चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट और इंजन बदलने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी मिस्त्री समेत उसके एक साथी को चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना देवरनियां के दमखोदा मे एक बाइक मिस्त्री चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट व उसकी मोटर आदि बदल कर लोगों को बेचने का काम कर रहा था। वह चेचिस नंबर भी मिटा देता है जिससे बाइक की पहचान न हो सके। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी मिस्त्री व उसके एक साथी को मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए मिस्त्री ने अपना नाम रेहान अंसारी पुत्र सलीम अहमद निवासी भैरपुरा बहेड़ी और मोहम्मद वासिफ पुत्र अयूब गांव दमखोदा थाना देवरनियां बताया। पूछताछ मे बताया कि वह लोग चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट, इंजन नंबर, चेचिस को काट पीटकर मोटर साईकिलों के पार्ट खोल कर बदल देते हैं। जिससे उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो उसमे पांच बाइक खड़ी थी। पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने बाइको को भी कब्जे में ले लिया।।
बरेली से कपिल यादव