शाहजहांपुर – शाहजहांपुर जनपद में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने को तत्पर शाहजहाँपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 5/6 फरवरी की रात्रि में थाना सदर बाजार के सुभाष नगर तिराहे पर पेट्रोलिंग कर पुलिस पार्टी को दो मोटर साईकिल चोरों को चोरी की एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों से पूछ-ताछ के आधार पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई कुल नौ मोटर साईकिल,दो इंजन व अन्य खुले पार्टस बरामद कियो गये ।वहीं खुलासा करने वाली टीम के लिए पुलिस अधीक्षक ने 15000 रुपए इनाम की घोषणा की।
वहीं गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों ने बताया कि सैफ उर्फ शानू व सुभान बाइक चोरी करके लाते थे तथा शान जो कि बाइक मैकेनिक है उसकी मदद से मोटर साईकिल को खोल कर उसके पार्टस को अलग-अलग करके सर्विस के लिए आई ग्राहकों की बाईकों में सस्ते रेट पर लगाकर बेचते थे साथ ही उनके द्वारा बताया गया है कि जो बाईक बरामद नहीं हुई हैं वो हमने अलग अलग करके बेच दी हैं ।
अंकित कुमार शर्मा