बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने चोरी की गई कारों को बेचने जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी मौका पाकर भाग गया। इस संबंध मे सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि रहपुरा अण्डरपास के पास खाली मैदान मे दो कारो के साथ दो लोग खड़े हुए है और कारो के बेचने की फिराक मे है। सूचना पाकर इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पहुंचे और घेराबन्दी कर दो कार सहित एक युवक को पकड़ लिया जबकि उसका एक साथी भागने मे सफल रहा। जिसमे एक कार स्विफ्ट और दूसरी ईको वैन थी। पूछताछ में उसने अपना नाम संजीव पुत्र डालचन्द्र निवासी मोहल्ला भिटौरा स्टेशन रोड थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। पूछताछ के दौरान संजीव ने बताया कि चोरी की कारों को बेचने के फिराक मे थे। वह इन कारों को रामपुर जिले के स्वार निवासी गुलफाम से खरीदा था। जिसकी बाजपुर उत्तराखंड मे डेंट पेंट की दुकान है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर संजीव और उसके साथी अमन शर्मा व गुलफाम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। वही अमन शर्मा निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा कस्वा व थाना फतेहगंज पश्चिमी व रामपुर के गुलफाम को वांछित किया है। पुलिस वांछित अभियुक्तों अमन शर्मा और गुलफाम को गिरफ्तार करने का प्रयास मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव