चोरी की चार बाईक के साथ दो गिरफ्तार

वाराणसी- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के राने चट्टी गाँव के पास हाईवे पर बुधवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद वैभव सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे उसी समय मुखबीर से सुचना मिली की कुछ युवक चोरी की बाईक लेकर बिहार जा रहे है जिस पर पुलिस फ़ोर्स ने कछवांरोड के तरफ से आ रहे बाईक सवार युवको को रोकने का इसारा किये तो बाईक भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा दोनों युवको के पास से एक काले रंग की सुपर स्प्लेंडर प्रो बिना नम्बर व बिना नम्बर की एक पल्सर पूछताछ में दोनों ने बताया की स्प्लेंडर 27 फ़रवरी 2019 मिर्जापुर जनपद के कछवां थाना क्षेत्र के व्यासपुर व पल्सर कछवां से 15 दिन पूर्व चुराई गई है। जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ किया तो बताये की अभी दो बाईक नेवढिया में रखे है पुलिस ने दोनों को साथ लेकर नेवढिया गांव में एक झोपडी के अंदर छुपा कर रखे दो बाईक जिसमे लालरंग की हीरो होंडा सीबीजेड व काले रंग की फैसन प्रो बाईक बरामद किया चोरो ने पूछताछ में बताया की हम लोगो का एक साथी मिर्जामुराद निवासी जगदीश बिन्द भी जिसके साथ हम लोग बाईक चुराकर बिहार ले जाकर बेच देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामाशीष यादव निवासी सिंहीताली बसन्त नगर थाना अलीनगर चंदौली व दूसरा कृष्णा दूबे पुत्र रामाअधीन दूबे ग्राम मशही उमापुर थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुवा बिहार के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा लिखकर जेल भेजा गया हैं। वही गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह, कां0 अखिलेश यादव,बृजमोहन यादव,अशोक यादव,सिद्धार्थ ,गुलशन सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *