*जंसा पुलिस पर उठ रहा सवालिया निशान सवालों के घेरे में जंसा पुलिस सोती रही पुलिस जागते रहे चोर
*चोरी के एक सप्ताह बीतने के बाद भी जंसा पुलिस के हाथ नही लगी कोई सुराग
वाराणसी/जंसा – जंसा थाना क्षेत्र के मनियारीपुर में विगत 11 अप्रैल बीती रात हनुमान पांडे के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने हजारों रुपए नगदी सहित लाखों के आभूषण पर वह कीमती कागजातो पर चोरों ने हाथ साफ कर भागने में सफलता प्राप्त की।घटना की सूचना पीडित हनुमान पाण्डेय ने तत्काल जंसा पुलिस को दी।सूचना पर पहुँची जंसा पुलिस,डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट की टीम ने कुछ नमूना इकट्ठा कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी।लेकिन चोरी के एक सप्ताह बीतने के बाद भी आज तक चोरी की खुलासा जंसा पुलिस करने में नाकाम रही इससे पीड़ित में आक्रोश ब्याप्त है।खुलासा ना होने से जंसा पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठती है कि अभी तक खुलासा ना होने का मतलब पुलिस उक्त प्रकरण पर ध्यान नही दे रही है।चोरी में 48,500 नकद,लाखो का आभूषण व पढाई लिखाई का कीमती कागजात हाईस्कूल,इंटरमीडिएट,स्नातक,स्नाकोत्तर सहित पैन कार्ड,आधार कार्ड,बैंक पास बुक,एटीएम सहित सभी समानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।पीड़ित हनुमान पाण्डेय व बहु निधि का रो-रो कर बुरा हाल।वही इस बाबत जंसा एसओ का कहना है कि जाँच पड़ताल व दबिश की प्रक्रिया चल रही है जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी