बरेली। चोरी की बाइके बेचने ले जा रहे ऑटोलिफ्टर गैंग के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की गई है। ऑटोलिफ्टर गैंग ने यह बाइकें उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों से चुराई थी। जनपद के थाना देवरनियां इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को एसआई अशोक कुमार व एसआई रहमत अली ने चेकिंग के दौरान वसुधरन तिराहे से गुजर रहे ऑटोलिफ्टर गैंग के तीन सदस्य अरुन निवासी शादीनगर हरदाशपुर रामपुर, मो. इस्लाम गांव गहलुइया शेरगढ़, देवरनियां के गांव सेड़ा के अजय को चोरी की तीन बाइकों सहित गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। इसके बाद पुलिस ने रिछा मोड़ से बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव रतनगढ़ के दीपक गोविंद कुमार उर्फ मनोज काशीराम व शीशगढ़ के गांव मोहमदपुर के कमल को चोरी की तीन बाइकों सहित गिरफ्तार किया है। दोनों गैंग के सदस्य उत्तराखंड से बाइकें चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे।।
बरेली से कपिल यादव