*गूंगा बहरा चोर का गोल सक्रिय दिनदहाड़े दे रहे घटना को अंजाम
वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी गाँव मे बुधवार सुबह चोरी के नियत से घर के अंदर घुसे एक 30 वर्षीय चोर को चोरी करके भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा और किया जंसा पुलिस के हवाले।प्राप्त जानकारी के अनुसार चौखंडी गाँव निवासी राजेश उपाध्याय के घर मे बुधवार सुबह एक अज्ञात चोर चोरी करने के नियत से घर मे घुसा जब सभी को घर मे मौजूद देखा तो उसका मिशन फेल हो गया और जाते जाते वह शर्ट के जेब मे रखे नकदी हजारों रुपये व पैंट से पर्स लेकर भागने लगा,तभी उपाध्याय की पुत्री पूनम की निगाह उक्त ब्यक्ति पर गयी और वह शोर शराबा मचाने लगी।तभी तेज आवाज सुन आस पास के लोग व राजेश भी मौके पर आ गए सभी को आते देख चोर भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा।घटना की सूचना पीड़ित ने डायल 100 को दी मौके पर डायल 100 पीआरवी पहुँची और उक्त चोर के पास से नकदी सहित पर्स पीड़ित को लौटाया।पीड़ित ने घटना की सूचना लिखित रूप से जंसा पुलिस को दी।ग्रामीणों के अनुसार उक्त चोर के हाथ और सर पर जलने व घाव की निशान भी पायी गयी।चोर बोल नही पा रहा था देखने मे लग रहा था कि मानसिक संतुलन खराब है।इस बाबत एसओ जंसा संजय कुमार सिंह का कहना है कि चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है जाँच पड़ताल की जा रही है,प्रथम दृष्टया देखने मे यह लगता है कि इसकी दिमाकी स्थिति खराब है वह अपना नाम पता नही बता पा रहा है।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी