आजमगढ़- शिब्ली नेशनल कालेज परिसर में चले रहे आठ दिवसीय आजमगढ़ चैम्पियन लीग प्रतियोगिता के चौथे दिन शिब्ली कालेज व निजामाबाद रॉयल के बीच खेला गया, जिसमें पहले शिब्ली कालेज की टीम ने बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में 114 रन बनाया। जिसका पीछा करते हुये निजामाबाद रॉयल की टीम 86 रन ही जोड़ पाने से शिब्ली कालेज की टीम ने 29 रनों से मैच को जीत लिया। वहीं शिब्ली कालेज की तरफ से सबसे ज्यादा सुहैल अहमद ने 22 रन बनाया एवं मैच में शिब्ली कालेज के बृजेश ने 4 ओवर डालकर 3 विकेट झटके और 18 रन टीम के खाते में जोड़ कर मैच में मैन ऑफ दी मैच घोषित हुये। वहीं दूसरा मैंच बिलरियागंज पैंथर्स व सेंट्रल किंग के खेला जा रहा था।चौथे दिन प्रतियेगिता में वेदांता हास्पिटल के ऋतिक जायसवाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया। कहाकि खेल के माध्यम से हम अपनी प्रतिभा को निखार सकते और खेल से हमें शारीरिक फिटनेस भी मिलती है। इसलिए हमें हमेशा एक खेल को खेलते रहना चाहिए। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक मोहम्मद अजमल खां, सैय्यद बेलाल सहित भारी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़