चैकिंग के दौरान भाजपा पार्षद के भाई की दबंगई

मुरादाबाद- थाना कटघर क्षेत्रान्र्तगत चैकी दस सराय पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहन चैकिंग के दौरान दस सराय चैकी प्रभारी संजय कुमार ने एक बाईक सवार को रोका जिसकी बाईक पर पार्षद लिखा था उ0नि0 संजय कुमार ने बाईक सवार से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा बस इतना कहते ही बाईक सवार युवक एसआई संजय कुमार से भिड़ गया और कहने लगा की जानते हो किसकी बाईक है यह मैं भाजपा पार्षद मंगल सैनी का भाई हूँ हमारी सरकार में हमसे ही कागजात मांग रहे हो नहीं हैं कागज क्या करोगे अभी अपने भाई मंगल सैनी को बुलाता हूँ वहीं तुमसे बात करेंगे इस पर एसआई संजय कुमार ने कहा कि कानून सबके लिये एक समान है चाहे व पार्षद हो या कोई भी इस बात पर पार्षद के भाई ने एसआई संजय कुमार से कड़े लहजे में बात की और दबंगई दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे आस-पास भीड़ जमा हो गई मामले को गरम होता देख एसआई संजय कुमार ने चेतावनी देकर उस युवक को जाने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *