झांसी। नवाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये वाहन चोर के पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की।
एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर नवाबाद थाना प्रभारी संतप्रकाश अपने हमराह के साथ मेडिकल कालेज के नजदीक बाईपास तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बाइक सवार एक युवक संदिग्ध नजर आया। पुलिस को देख उक्त युवक भागने लगा। पुलिस ने किसी प्रकार उसे पकड़ लिया। पूछतांछ में पुलिस को पता चला कि जिस बाईक को वह लिए है वह चोरी की। उक्त युवक को थाने लाया गया, जहां पूंछताछ में उसने अपना नाम सोनू कुशवाहा निवासी रेढ़र जालौन बताया। पकड़े गये बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन अन्य बाइकें बरामद की। पकड़े गये बदमाश ने बताया कि मंहगे खर्चे पूरे करने के लिए बाइकों को सुनसान इलाकों से मौका पाते ही चोरी कर लेता और भाग गया। पीड़ित ने पकड़े गये युवक के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही की।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)