बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत कार्यालय मे चेयरमैन की जगह दामाद के बैठने का विरोध करते हुये अधिशासी अधिकारी से की शिकायत करते हुए हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को फतेहगंज पश्चिमी के भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम से शिकायत कर बताया कि चेयरमैन इमराना बेगम के दामाद हारून तहसील नवाबगंज के गांव हरपुर मटकली के रहने वाले है। उसकी गाड़ी पर चेयरमैन लिखा है। वह नगर पंचायत कार्यालय मे चेयरमैन की जगह बैठकर हस्तक्षेप करते है। जनता के प्रति अपने मन माफिक शिकायतों का निस्तारण करता है। मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि हिंदू वार्डों में सफाई व्यवस्था नही कराई जा रही है और मुस्लिम वार्डों मे सफाई हो रही है। सावन का महीना आ गया है। हिंदू वार्डो मे जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। बाहरी तत्व नगर पंचायत कार्यालय मे बैठकर जनता के कार्य मे हस्तक्षेप कर रहे है। अधिशासी अधिकारी से बंद करने मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव