फरीदपुर, बरेली। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पूनम गुप्ता के खिलाफ फेसबुक आईडी पर दबंग ने अभद्र टिप्पणी के मैसेज और वीडियो वायरल कर दिए। चेयरमैन के पति ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पालिका चेयरमैन अब आरोपी के खिलाफ मानहानि का वाद करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि नगर पालिका फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी ब्रह्मा शंकर गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता नगर पालिका परिषद की चेयरमैन है। चेयरमैन के पति ब्रह्मा शंकर गुप्ता ने बताया कि फरीदपुर के साई मंदिर कॉलोनी के रहने वाले विनोद ने उनकी फेसबुक आईडी पर कई मैसेज और वीडियो वायरल किए। वायरल किए गए मैसेज और वीडियो में चेयरमैन की निजी जिंदगी पर अभद्र टिप्पणी की गई। अभद्र टिप्पणियों के वीडियो और मैसेज वायरल होने के बाद चेयरमैन पति ब्रह्माशंकर गुप्ता ने आरोपी के खिलाफ थाने मे तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पालिका चेयरमैन पूनम गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मानहानि का कोर्ट मे दावा ठोकेंगे। इस मामले में फरीदपुर के प्रभारी एसओ राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच करके आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव