बरेली। चेन लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को थाना प्रेमनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अलीगढ़ के बदमाश के पैर मे गोली लगी तो इटावा का बदमाश भागते वक्त पैर तुड़वा बैठा। सीओ प्रथम के कार्यालय मे पत्रकार बार्ता के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी पुलिस के साथ गश्त कर रहे थे। रात साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि आवास विकास कॉलोनी की ओर बाइक सवार दो संदिग्ध लोग खड़े हैं। पुलिस की घेराबंदी पर बदमाशों ने बाइक आरपीएफ गेट की ओर दौड़ा दी और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा पैर टूटने से गिर गया। जिसे गोली लगी उसने अपना नाम पूछताछ में अपना नाम नागर सिंह बताया। वह गन हाउस वाली गली थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ का निवासी है। जबकि दूसरा अमित उर्फ विक्की सिविल लाइंस जिला इटावा का निवासी है। दोनों के पास से 1.82 लाख रुपये, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। सीओ ने बताया कि यह बदमाश चेन स्नेचिंग और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके खिलाफ कानपुर देहात, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, एटा और बरेली में मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर का भी मामला दर्ज है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से शाम को जेल भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता की बेटी की चेन भी इन्हीं ने लूटी थी।।
बरेली से कपिल यादव