गाजीपुर- गाजीपुर पुलिस की सघन चेकिंग अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस की टीम ने प्रकाश नगर चौराहे के निकट बसपा कार्यालय तिराहे के पास से चोरी की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनपद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बीते लगभग 2 माह पूर्व पीएसी सिपाही मोहम्मद असलम के गोरा बाजार स्थित घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना कबूल किया है। इस वारदात में अभियुक्तों ने ₹75000 नगद समेत सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए थे। चोरी के आभूषणों को अभियुक्तों द्वारा दुल्लहपुर स्टेशन रोड स्थित वंदना ज्वेलर्स को बेचा गया था। पुलिस ने अजय उर्फ अच्छे बिंद, शहजादा, शौकत और शाहनवाज नामक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके अतिरिक्त चोरी का माल खरीदने के आरोप में स्वर्ण आभूषण व्यवसाई अमर नाथ वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से इन के बाकी के नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट