चेकिंग अभियान मे 596 ई-रिक्शा किए सीज, 410 पर नही थी नंबर प्लेट, 85 नाबालिग ई-रिक्शा चलाते मिले

बरेली, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। शासन के निर्देश पर जिले भर में सोमवार को ई-रिक्शा चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह 10 से शाम छह बजे तक 2082 ई-रिक्शा चेक किए गए। इनमें से 596 ई-रिक्शा सीज किए गए। पुलिस ने सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 2082 ई-रिक्शा चेक किए। एसएसपी अनुराग आर्य 78 बिंदुओं पर ई-रिक्शा चेकिंग अभियान चलाया गया। सबसे अधिक भोजीपुरा पुलिस ने 73, कोतवाली पुलिस ने 62, बारादरी पुलिस ने 52, इज्जतनगर और शीशगढ़ पुलिस ने 42-42 ई-रिक्शा चेक किए। सीज किए गए ई-रिक्शा मे 410 में नंबर प्लेट नही थी। वही 85 नाबालिग ई-रिक्शा चलाते पाए गए। फतेहगंज पश्चिमी मे सोमवार को स्थानीय थाना मे तैनाती के बाद ट्रेनी आईपीएस मविस टॉक की अगुवाई में कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए पुलिस टीम ने करीब डेढ़ दर्जन ई-रिक्शाओ को सीज कर दिया। कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर करीब दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा रोड पर सवारी बैठाने के चक्कर में खड़े रहते है। जिससे जाम की स्तिथि हमेशा बनी रहती है। आम जनता को निकलने में दिक्कत होने के कारण पिछले काफी समय से जाम की शिकायत भी पुलिस के पास आ रही थी। सोमवार को पहुंची ट्रेनी आईपीएस मविस टॉक ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के साथ पुलिस टीम की मदद से करीब डेढ़ दर्जन ई रिक्शाओं और बरेली को जाने वाले ऑटो का चालान और सीज करके थाना पर खड़े करा दिया। कार्यवाही होते देख कई रिक्शा चालक भाग गए। जिससे सोमवार को चौराहे पर जाम नही होने के कारण साप्ताहिक बाजार के बाबजूद लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रेनी आईपीएस ने बताया जाम से निपटनें के लिए अभियान चला कर ई-रिक्शा और कई ऑटो को कागज नही दिखा पाने से सीज किया गया है। वही मीरगंज पुलिस ई-रिक्शा के खिलाफ सोमवार को एसओ प्रयागराज सिंह के दिशा निर्देशन में चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान तीन नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चलाते हुए पाये गये और 35 बिना कागजातों के सड़क पर बेधड़क दौड़ रहे ई-रिक्शा वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया और चैकिंग के दौरान पुलिस के भय से छोड़कर भागे चालकों के तीन ई-रिक्शा को कोतवाली ले जाकर लाबारिस मे दर्ज कर दिया गया। इस चैकिंग अभियान से जहां ई-रिक्शा चालकों में दहशत रही। वही टैंपो चालक भी दहशत के छाये में रहे और हड़कम्प मचा रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *