चुनाव प्रबंध समिति की बैठक मे चुनाव विजय की बनी रणनीति

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज रहपुरा रोड पर संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने सभी जिला व मंडल पदाधिकारी सहित सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, सदस्य जिला पंचायत आदि लोगों को चुनाव की जिम्मेदारियां सौंपी। चुनाव प्रबंधन समिति में प्रमुखता से प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक वोटर से संपर्क कर योजनाओं का लाभ वोटरों को बताया जाए। प्रत्येक बूथ पर सौ प्रतिशत वोटिंग की व्यवस्था पर विचार विमर्श हुआ।केन्द्र व राज्य सरकार की सफल योजनाओं की चर्चा करके बूथ स्तर पर ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा चुनाव एक युद्ध है। सभी के दायित्व तय किये गये है। योजनाबद्ध तरीके से एकजुटता से बूथ स्तर पर कार्य करके हम यह चुनाव जीतने जा रहे है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, शिवम शर्मा, वीरपाल पांडे, तेजपाल फौजी, राहुल साहू, अभय चौहान, आलोक राठौर, भगवान सिंह गंगवार, सौरभ पाठक, नरेंद्र गंगवार, ममता गंगवार, निरंजन यदुवंशी, केपी राजपूत, प्रेमपाल गंगवार आदि लोग मौजूद रहे। वही अभी कुछ दिनों पहले सपा में शामिल हुए भद्रसेन गंगवार ने फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *