बरेली। विधानसभा चुनाव ड्यूटी में वाहनों को लगाने के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिवहन विभाग की ओर से कॉमर्शियल के साथ-साथ अब निजी लग्जरी वाहनों को भी चुनाव में ड्यूटी लगा दिया गया है। इसमे तमाम उद्यमियों, डॉक्टर, इंजीनियर की फॉर्च्यूनर, स्काडा, इनोवा जैसी निजी लग्जरी कारे है। जब से वाहन मालिकों के पास वाहन अधिग्रहण के नोटिस पहुंचे तब से वाहन मालिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। आरटीओ और जिला प्रशासन के नेतृत्व मे वाहनों को अधिग्रहण करने का काम किया जा रहा है। हर बार चुनाव मे कॉमर्शियल वाहनों को अधिग्रहण किया जाता है लेकिन बार निजी वाहनों का भी अधिग्रहण किया गया है। करीब 250 वाहन मालिकों के पास नोटिस पहुंचे तो वाहन स्वामियों को इसकी जानकारी हुई। इसमे तमाम डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी अब अधिकारियों के पास अपनी गाड़ी को चुनाव ड्यूटी से बचाने के लिए चक्कर काट रहे है। आरटीओ ने बताया चुनाव ड्यूटी मे 822 बसें, ट्रक, डीसीएम और 1100 टैक्सी, मैजिक आदि वाहन लगेंगे। विधानसभा चुनाव मे अधिक वाहनों की आवश्यकता होती है। इसलिए एक टीम बनाई गई है जो वाहनों को अधिग्रहित करने की कार्रवाई कर रही है। इस बार निजी वाहनों को भी अधिग्रहित किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव