बरेली। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने शहर व देहात के कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही चुस्त दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। मतदान के दिन प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाताओं के आवागमन के लिए इमरजेंसी गेट की सुविधा भी रखी जाए। सोमवार को डीएम मानवेंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के साथ विधानसभा फरीदपुर, भोजीपुरा, नवाबगंज के छह बूथो से अधिक बूथ वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कहा कि कोविड के दृष्टिगत हर केंद्र पर आवागमन के लिए दो से तीन गेट रखे जाएं ताकि भीड़ इकट्ठी न होने पाए। उन्होंने मतदेय स्थल सरस्वती विद्या मन्दिर फरीदपुर, श्यामा सुन्दर इण्टर कालेज फरीदपुर, सीएस इण्टर कालेज फरीदपुर, कृषक समाज इण्टर कालेज फतेहगंज पूर्वी, दरबारी लाल शर्मा इण्टर कालेज फतेहगंज पूर्वी, रिठौरा श्री कृष्ण इण्टर कालेज नवाबगंज, जे.पी.एन इण्टर कालेज का निरीक्षण कर निर्देश दिए। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मतदेय स्थल सरस्वती विद्या मन्दिर मे फरीदपुर के एसडीएम को निर्देश दिये कि जिन बच्चों का वैक्सीनेशन अभी रह गया है। उनका तत्काल वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने श्यामा सुन्दर इण्टर कालेज फरीदपुर एवं जे. पी.एन कालेज का भी निरीक्षण कर स्कूल के रास्ते खुलवाने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव